आजमगढः सरफराज खान ने मुंबई को बनाया विजेता…

संजय सिंह ब्यूरो चीफ आजमगढ 

 

आजमगढ़। कोलकाता के ईडन गार्डन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई ने जीत लिया. यह पहली बार है जब मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली की ट्रॉफी जीती है. मुंबई की इस जीत में हीरो रहे आजमगढ़ के सरफराज खान. उन्होंने 19 के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद सरफराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 36 रन ठोक डाले. सरफराज ने 19वें ओवर में 17 रन ठोककर मुश्किल में फंसी मुंबई की जीत की राह आसान बना दी. उनके इस प्रदर्शन से सगड़ी तहसील के बासूपार गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.

उनके परिजनों और समर्थकों ने कहा कि जल्द ही सरफराज खान टीम इंडिया का हिस्सा होगा और आजमगढ़ का नाम रोशन करेगा. पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में सरफराज का बल्ला जमकर रन बना रहा है. सरफराज खान के इस प्रदर्शन पर आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, ग्राम प्रधान वहाब, एहसान खान, नासिर खान, अजीम खान फुरकान खान आदि ने खुशी व्यक्त की. सभी ने उम्मीद जताई कि आजमगढ़ का बेटा जल्द ही देश के लिए खेलता नजर आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *