SDM सदर ने अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन में तीन ट्रैक्टरों को ट्राली सहित किया जप्त

रिपोर्ट संजीव राय मऊ*

 

मऊ। उप जिलाधिकारी सदर हेमंत चौधरी ने ग्राम राघोपट्टी (बांध रोड) पर तीन ट्रैक्टर एवं उनकी ट्रालियों को जप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम राघोपट्टी (बांध रोड) पर इन ट्रैक्टर द्वारा ट्रालीओं में मिट्टी को ढोने का कार्य किया जा रहा था। पूछ- ताछ के दौरान ट्रैक्टर चालकों द्वारा मिट्टी खनन से संबंधित कोई भी अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर इसे जप्त करने की कार्यवाही की गई। मिट्टी खनन से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण स्वराज ट्रैक्टर (मय ट्राली) जिसका इंजन नंबर 33.1009/SDE02473 चेचिस नंबर MBNA49AFMTE72697 एवं स्वराज ट्रैक्टर (मय ट्राली) जिसका इंजन नंबर 33.1359/SYB02374 चेचिस नंबर WSTB29428150068 तथा इंडो ट्रैक्टर( मय ट्राली )जिसका इंजन नंबर C328609251NW चेचिस नंबर INW3048004444 को जप्त कर प्रभारी निरीक्षक थाना सराय लखंसी को अपनी अभिरक्षा में रखने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर द्वारा दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *