गुरुदीन वर्मा आजाद को हिंदी सेवी सम्मान मिला- संगम त्रिपाठी

पिण्डवाड़ा(राजस्थान) गुरुदीन वर्मा

राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने देश के चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया है। आपको विदित हो कि हिंदी प्रचार प्रसार में गुरुदीन वर्मा आजाद जी के योगदान से हिंदी को नई ऊंचाइयां हासिल हुई है जो कि प्रेरणादायक है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 18.10.2022 को जारी विज्ञप्ति में कहा कि हिंदी प्रचार प्रसार में गुरुदीन वर्मा आजाद का योगदान अवर्णनीय है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार गुंडाल विजय कुमार ने बताया कि गुरुदीन वर्मा आजाद जी साहित्य के मर्मज्ञ है व नवोदित रचनाकारों को बहुत सहयोग प्रदान करते हैं और उनकी रचनाओं को विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित कर साहित्य सेवा में संलग्न है।

गुरुदीन वर्मा आजाद एक शिक्षक के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी है और हिंदी साहित्य के लिए तन मन धन से समर्पित है जो कि प्रेरणादायक है।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार ने बताया कि कवि गुरुदीन वर्मा आजाद जी को विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया है जो कि उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को मूल्यांकित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *