एटीएस व पुलिस ने पीएफआई के नासिर कमाल को मऊ में गिरफ्तार किया  

रिपोर्ट संजीव राय मऊ 

 

मऊ। आजमगढ़ की एटीएस पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पीएफआई के लिए कार्य कर रहे एक युवक को मऊ जनपद से एटीएस व मऊ पुलिस ने दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रेमा राय मोहल्ला में रहने वाला युवक काफी दिनों से पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था। उस युवक पर एटीएस आजमगढ़ बहुत दिनों से नजर बनाकर उसे शिकंजे में लेने में लगी थी। युवक पिछले देशभर में हुई कार्रवाइयों के दौरान कई बार जगह बदल दिया था।

वे अपने संगठन पीएफआई के लिए गुपचुप तरीके से कार्य कर रहा था। जिसे एटीएस ने मऊ पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत रहने वाले नासिर कमाल पुत्र अबुल अशर जो कि पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता था, और वह चार भाषाओं का भी जानकार था।

आजमगढ़ की एटीएस यूनिट नासिर कमाल की गतिविधियों पर बहुत दिनों से नजर बनाई हुई थी। एटीएस आजमगढ़ ने मऊ पुलिस के सहयोग से उसे हिरासत में लिया। उसके बाद पूछताछ में उसने बताया कि वह पीएफआई के लिए कार्य करता है। उसने लखनऊ जाकर पीएफआई के कई तकरीरों को सुना है, तथा वह पीएफआई के हिरासत में लिए गए कई लोगों को बड़ी ही अच्छी तरह जानता और पहचानता है और उनसे उनके बातचीत के साथ संपर्क भी रहे हैं।

उसने बताया कि वे हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी, उर्दू और अरबी भाषा का जानकार है। पीएफआई के कार्यकर्ता को आजमगढ़ एटीएस नजर रखी हुई थी और उसकी ही सूचना पर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई। उधर पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर तरह तरह की चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *