अपाची सवार बदमाश अपाची शोरूम के मैनेजर से दो लाख रुपया लूटकर फरार  

रिपोर्ट संजीव राय मऊ 

 

मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवर ब्रिज पर अपाचे सवार अज्ञात बदमाशों ने टीवीएस एजेंसी के मैनेजर से दो लाख रुपये की छिनैती की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना अपने एजेंसी मालिक को दिया। छिनैती की घटना सुन एजेंसी मालिक हक्का बक्का रह गए और तुरंत इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पाते ही मौके पर कोतवाल व सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

 

गौरतलब है कि बड़ी कम्हरिया में स्थित टीवीएस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत खुर्शीद अहमद सोमवार को अपराहन लगभग 3:10 पर सहादतपुरा स्थित एसबीआई बैंक से नकदी निकाल कर वापस एजेंसी जा रहे अपाची सवार अज्ञात बदमाशो ने दो लाख रुपये छिन कर फरार हो गये। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम बैंक के दफ्तर मे सीसीटीवी के जरिए आरोपियों को तलाशने में जुटी है। वही संबंध में कोतवाल संजय मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में है सीसी फुटेज खंगाले जा रहा है जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *