जब कभी भी युवा शक्ति को राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र में मेरी जरूरत हो मैं हमेशा तैयार मिलूंगा : मनोज राय

रिपोर्ट संजीव राय मऊ

 

मऊ‌। भारतीय आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डीसीएसके स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला पंचायत मऊ के अध्यक्ष मनोज राय ने कार्यक्रम के विजेताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के पश्चात युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरु युवा केंद्र के इस तरह के कार्यक्रमों से नौजवानो में उर्जा का संचार होता है । युवाओं को अवसर मिलता है । मेरी जरूरत जब कभी भी युवा शक्ति को राजनैतिक सामाजिक क्षेत्र में हो मैं हमेशा तैयार मिलूंगा। । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री राय ने संसद में अपनी बात रखने वाली मऊ की बेटी आकर्षिका पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद मऊ के युवा मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल करके किया और युवा शक्ति को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता कविता लेखन प्रतियोगिता सामूहिक लोकगीत नृत्य प्रतियोगिता और युवा संवाद के लिए युवा सम्मेलन कार्यक्रम के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थानीय अर्जित करने वाले विजाताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अमरनाथ मिश्र डाक्टर रामनिवास राय डॉक्टर हरे राम सिंह रिचा त्रिपाठी विश्वा गुप्ता नरेश कुमार पांडेय बीना गुप्ता आदि ने सहयोग किया । कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक राम बाबू त्रिपाठी जिला खेल अधिकारी मुकेश सबरवाल उपस्थित रहे । जिला युवा अधिकारी श्रीमती राशि मिश्रा ने आभार अभिव्यक्ति और संचालन शेर नारायण सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *