ब्यूरो रिपोर्ट एस कुमार
आज इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर ,परेड ग्राउंड, प्रयागराज में #स्मार्ट_सिटी_मिशन योजना के दृष्टिगत महानगर में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिसमें प्रयागराज की सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी, फूलपुर सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल जी, शहर उत्तरी विधायक श्री हर्षवर्धन वाजपेयी जी एवं प्रयागराज महापौर श्री मती अभिलाषा गुप्ता नंदी जी समेत जिले के समस्त वरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
(प्रयागराज ब्यूरो चीफ S भारत24 न्यूज s. kumar)