प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(PET) की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

रिपोर्ट संजीव राय मऊ

 

जनपद के 21 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी परीक्षा, कुल 39840 प्रतियोगी छात्र होंगे सम्मिलित

 

15 एवं 16 अक्टूबर को दो पालियों में होगी परीक्षा

 

मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(PET) 2022 के संबंध मे परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद के कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर 15 एवं 16 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 39840 छात्र भाग लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, साथ ही 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। इसके अलावा 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही 4 रिजर्व रखे गए। जिन परीक्षा केंद्रों पर 500 से अधिक परीक्षार्थी हैं वहां पर एक अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

जनपद में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतियोगी छात्रों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने ए.आर.एम. को उन सभी संबंधित जनपदों के रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए जिन जनपदों से अधिक संख्या में प्रतियोगी छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने जनपद के अंदर भी परीक्षा केंद्रों से संबंधित रूटों पर परीक्षा तिथि में अधिक वाहन चलाने के निर्देश ए.आर.टी.ओ. को दिए, जिससे परीक्षार्थियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के मानकों के अनुरूप सैनिटाइजर ,थर्मल स्कैनर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को समस्त परीक्षा केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संबंधित एजेंसी को आयोग द्वारा निर्धारित समस्त सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय प्रशासन से तत्काल संपर्क करने को भी कहा। उन्होंने अधिक छात्र संख्या वाले परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त अधिकारियों के भी ड्यूटी लगाने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए।इस दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर उन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े समस्त लोगों को इसे गंभीरता से लेते हुए सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए,साथ ही किसी भी स्तर पर कहीं से लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, डीआईओएस, परीक्षा से संबंधित एजेंसियों के जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *