रिपोर्ट संजीव राय
बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए वसूली करने के दिए निर्देश
मऊ। सोमवार को अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी द्वारा द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर प्राप्तियो पर विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान व्यापार कर, स्टांप रजिस्ट्रेशन, विद्युत, परिवहन, खनन आदि में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्राप्तियो पर अपर जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। जनपद स्तर पर 10 बड़े बकायेदारों से वसूली की चर्चा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने इनके खिलाफ अभियान चलाकर वसूली कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने इनके चल एवं अचल संपत्तियों को यथाशीघ्र कुर्क एवं नीलामी की प्रक्रिया अपनाकर वसूली कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिए कि बकायेदारों के यहां पहुंचकर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करें। आडिट आपत्तियों के समीक्षा के दौरान इसमें कम प्रगति वाले विभागों को तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाइयो,पेंशन, कृषक दुर्घटना बीमा योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों को तय सीमा के अंदर ही जारी करने एवं उत्तराधिकार एवं वरासत के लंबित मामलों को भी यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। E-district पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास एवं हैसियत प्रमाण पत्रों के निस्तारण के मामले जिस विभाग में ज्यादा लंबित है उनको रिमाइंडर पत्र लिखने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में निस्तारण आख्या को गुणवत्तापूर्ण ढंग से लगाने एवं इस संबंध में शिकायतकर्ता से बात करने को कहा। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री एवं मंडल स्तर से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।