सिरोही(राजस्थान)
रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा गंगा कलावन्त को ज्ञापन देकर पीडित शिक्षक दम्पति को हैरान परेशान पर शिक्षा मंत्री के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार एपीओ किये गये मुंगथला एवं खडात के प्रधानाचार्य बीकानेर मुख्यालय के लिए कार्यमुक्ति के बाद कोर्ट स्थगन पर बिना आदेश एवं निदेशालय में कार्यग्रहण किये बगैर क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर सीबीईओ आबुरोड द्वारा नियम विरूद्ध सीधे स्कूलों में कार्यग्रहण करवाने पर सीबीईओ एवं प्रधानाचार्यो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग की।
शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पीडित शिक्षक दम्पति को 3 वर्ष तक हैरान परेशान पर शिक्षा मंत्री के समक्ष निलम्बन की मांग को लेकर संगठन द्वारा प्रदर्शन किये जाने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्य को तत्काल एपीओ के निर्देश दिये। जिस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल ने 20 सितम्बर को मुंगथला एवं खडात के प्रधानाचार्यों को एपीओ कर मुख्यालय बीकानेर किया गया। बडे खेद के साथ कहना पड रहा हैं कि ऑफ लाईन कार्यमुक्ति के 10 दिनों तक न तो ऑन लाईन कार्यमुक्त किया और नही ही मुख्यालय बीकानेर कार्यग्रहण किया। कोर्ट स्थगन पर बीकानेर मुख्यालय पर कार्यग्रहण किये बगैर सीधे ही उच्चाधिकारी के आदेश बिना ही सीबीईओ आबुरोड ने नियम कानून कायदे ताक में रखकर दोनो प्रधानाचार्यों को क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कार्यग्रहण करवाना नियम विरूद्ध हैं। आम जन में शिक्षा प्रशासन की हास्यास्पद स्थिति प्रकट हो रही हैं। जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल तथ्यात्मक रिपोर्ट मांग कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छगनलाल भाटी एवं रमेश रांगी उपस्थित थे।