पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा)
सेवा परमो धर्मः यानी परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। काव्य कॉर्नर फाउंडेशन ने मां शारदे की कृपा और अनुकंपा से एक “कन्या भोज एवं भंडारे” का आयोजन प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर, बिसरख में आयोजित किया। आयोजन का शुभारंभ कन्याओं एवम् भगवान को भोग लगाकर किया। भोज में 300 से अधिक कन्याओं, माताओं एवं पुरुषों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
काव्य कोर्नर फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों जिनमें संस्थापिका डॉ पूजा सिंह गंगानिया, सह-संस्थापक श्री अमित चौहान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मृत्युंजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती शिल्पी चौहान, राष्ट्रीय सचिव प्रीति पाठक आदि के साथ श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती विमलेश देवी, श्री करन सिंह, श्रीमती शशि गंगानिया, श्री पीयूष मिश्रा, श्री नवीन चौहान, श्री अनुज कुमार, श्रीमती रुचि सिंह, श्री राजेश कुमार प्रजापति जी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रमदान दिया।
संस्था के मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि यह संस्था प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी जनों का आभार व्यक्त करती है।