रिपोर्ट संजय सिंह ब्यूरो आजमगढ़
अंतर्जनपदीय 02 पशु तस्कर, गैंगेस्टर, इनामिया सहित 04 गिरफ्तार, चोरी की 01 बोलेरो, 02 बाइक तथा असलहे बरामद
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत 06 घण्टे के अन्दर 03 पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय 04 गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना फूलपुर से 02 अन्तर्जनपदीय गैंगेस्टर व इनामियां तथा थाना गम्भीरपुर व देवगांव से 02 अन्तर्जनपदीय पशुतस्कर को गिरफ्तार किया है।
थाना फूलपुर से 02 अन्तर्जनपदीय गैंगेस्टर अपराधी जिसमें अभियुक्त तरबेज के विरूद्ध कुल 19 तथा अभियुक्त कलीम 25 हजार रूपये का इनामिया है, जिसके खिलाफ कुल 18 आपराधिक जघन्य मामले दर्ज है। जिनके कब्जे चोरी की 01 बोलेरो, 02 तमंचा, 02 जिन्दा व 07 खोखा कारतूस तथा 4500 रूपये नगदी बरामद किया गया है। वहीं थाना बरदह व देवगांव से अन्तर्जनपदीय 02 गो तस्कर अपराधी, जिसमें अभियुक्त आसिफ के विरूद्ध कुल 03 तथा अभियुक्त शाह आलम उर्फ भोनू उर्फ सोनू के विरूद्ध कुल 18 आपराधिक जघन्य मामले दर्ज है।
जिनके कब्जे से 02 तमंचा, 04 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस तथा 02