नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से नौनिहाल के बैग का बोझ कम नहीं होगा- धर्मेंद्र गहलोत

 

सिरोही( गुरुदीन वर्मा ) 

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति नौनिहालों के स्कुल बैग का बोझ कम नही कर पायेगी यह उद्गार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल) के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के समापन अवसर पर नवीन भवन सिरोही में शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने व्यक्त किये।

राजस्थान शिक्षक संघ ,प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार गहलोत ने कहा आप के परिवेश में देशभर में शिक्षा क्षेत्र में कई तरह के नये प्रयोग हो रहे है लेकिन शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। सरकारी तथा निजी स्कूल में पढने वाले बच्चे पाठ्यक्रम के बोझ के तले दब रहे है। इस बोझिल पाठ्यक्रम से छात्र-छात्राओं पर शारीरिक एंव मानसीक दुष्प्रभाव पड रहा है। बच्चों के भारी स्कुली बैग को लेकर अभिभावक भी चिंतित नजर आ रहे है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कि सार्थकता तब साबित होगी जब स्कूली बैग के पाठ्यक्रम को कम कर बोझिल शिक्षा प्रणाली से बच्चे मुक्त हो सके। प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत बनाने में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भविष्य में असफल होती हुई नजर आ रही है।

मीडिया प्रभारी के अनुसार महामंत्री डॉ. हनवन्त सिंह मेड़तिया ने बताया कि सरकार की कार्यालयों को पैपरलैस करने की मंशा होने के बावजूद भी लगभग सभी विभागों में ऑनलाईन के साथ ऑफलाईन हार्डकॉपी मांगता है जो सरकार के निर्देशों की सरासर अवहेलना करना प्रतीत होता है। जिला अध्यक्ष देवेश खत्री ने कहा की शिक्षकों का प्रतिमाह वेतन समय पर नहीं दिया जाना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। संगठन जिलें भर में व्यापक स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रतिमाह पहली तारीख को वेतन व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए पूरजोर कोशिश करेगा। जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी ने संगठन की रीतिनीति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन सदैव तत्पर रहा हैं।

समापन समारोह को सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवडा, सलाहकार विक्रम सिंह सोलंकी, संरक्षक जसवंत सिंह परमार, प्रदेश महिला मंत्री सविता शर्मा, अधिवेशन संयोजक इन्दरमल खंडेलवाल ने भी संबोधित किया ।

मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अधिवेशन सह संयोजक रमेश परमार, अधिवेशन सचिव भीखाराम कोली, शिवगंज उपशाखाध्यक्ष छगन भाटी, पिंडवाड़ा उपशाखाध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, आबूरोड उपशाखाध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा, रेवदर उपशाखाध्यक्ष विनोद नैनावत , देशाराम मीणा, रतिराम मीणा, जोराराम मेघवाल, रमेशलाल दहिया, धर्मेंद्र खत्री, धर्मेंद्र खत्री, कांतिलाल मीणा, हितेश पुरोहित, जयकिशन, किशोर कुमार, मघाराम नोंगिया, भंवर सिंह दहिया, रघुनाथ मीणा, अमित मालवीय, भगवत सिंह मोरली, हरीराम, रमेश रांगी, गुरूदीन वर्मा, प्रवीण जानी, शाइस्ता परवीन, सविता बैरवा, पूर्णिमा परिहार , कुसुम परमार, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *