चंद्र कांत तिवारी
खबर मऊ से थाना हलधरपुर रतनपुरा बाजार में मंगलवार देर रात मार्ग दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौत हो गई पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दिया |
बलिया जिले के गड़वार के सिकरिया निवासी 27 वर्षीय चिरंजीव कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सुल्तानपुर जिले में तैनात था | मंगलवार को छुट्टी पर घर जा रहा था मऊ आने के बाद उसने अपने 22 वर्षीय भतीजे आलोक को बुलाया था देर शाम दोनों मऊ से अपने घर दो पहिया वाहन से जा रहे थे जब रतनपुरा के पास ही पहुंचे ही थे कि चार पहिया वाहन जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई मौके पर सिपाही चिरंजीव की मौत हो गई घायल भतीजे को लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई पुलिस मैं दोनों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया |