रिपोर्ट संजय कुमार सिंह आजमगढ़
आज दिनांक 28/9/22 को जनपद में अधिवक्ताओं को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच व परामर्श प्रदान करने के लिए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व
वर्तमान में सदस्य अमरेन्द्र नाथ सिंह के प्रयास से मेदांता हास्पिटल गुरु ग्राम के वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश आजमगढ़ विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी आजमगढ़ तथा अन्य अतिथिगण ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में दीवानी बार के अधिवक्ताओं के साथ ही सेन्ट्रल बार के तथा डिस्ट्रिक्ट बार के अधिवक्ता एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया और नि:शुल्क जांच कराई, कार्यक्रम का संचालन संघ के मंत्री राजेश सिंह पराशर व अध्यक्षता दयाराम यादव एडवोकेट ने किया।