नवरात्रि दशहरा दीपावली पर योगी जी का , अफसरों को सख्त आदेश

रिपोर्ट एस कुमार

नवरात्रि दशहरा दीपावली पर योगी जी का , अफसरों को सख्त आदेश।

सीएम योगी ने त्योहारों को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश योगी ने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी गांव व शहरों में भरपूर बिजली दें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र और इसके बाद आने वाले त्योहारों के दौरान जन आस्था का पूरा सम्मान करते हुए अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।
वह रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश रहे थे।

उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा, बाल्मीकि जयंती, बारावफ़ात, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आगामी कुछ दिनों के भीतर हैं। यह समय संवेदनशील है। इस दौरान 24 घंटे अलर्ट मोड में रहना होगा। अगले एक माह त्योहार की उमंग से भी भरें होंगे, इस कारण बाजारों में भी भीड़ होगी। ऐसे में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी। साथ ही महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

(प्रयागराज ब्यूरो चीफ S भारत24 न्यूज s.kumar)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *