रिपोर्ट चंद्रकांत तिवारी
दिनांक 26 सितम्बर 2022 को जिला मऊ मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के अन्तर्गत चकभीखा गाँव के लोग पुलिया सफाई के लिए विधायक राजेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा | बताते चलें कि ग्राम चकभीखा में जल निकासी हेतु यूपीडा द्वारा पुलिया बनाई गई थी जिसकी साफ सफाई काफी दिनों से नहीं हो रही थी | बारिश की वजह से पानी जगह जगह जमा होने लगा जिससे लोगों को परेशानी होने लगी | ग्रामीणों में जल भराव होने के कारण काफी आक्रोश है | पुलिया की शीघ्र सफाई हेतु स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया |
रिपोर्ट चन्द्रकान्त तिवारी
सुहवल मऊ