ब्यूरो रिपोर्ट एस कुमार
प्रयागराज करेली थाना क्षेत्र के पाल नगर में 35 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान
खबर यूपी के प्रयागराज करेली थाना क्षेत्र के पास पाल नगर की रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जिसकी लगभग (35) वर्ष उम्र बताई जा रही है। बिंदु देवी पत्नी राम नरेश पटेल का शव सुबह फांसी के फंदे पर लटकता मिला
आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
(प्रयागराज ब्यूरो चीफ S भारत24 न्यूज s. Kumar)