नीट 2022 की परीक्षा में नयन व शिवांगी ने कोरांव क्षेत्र का बढ़ाया मान-सम्मान:-रामअवध कुशवाहा

मंडल ब्यूरो रजनीकांत विश्वकर्मा

नयन व शिवांगी को बधाई, हे समाज के लोगों एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ-रामअवध कुशवाहा

 

रत्योरा,प्रयागराज। कोरांव तहसील अंतर्गत नयन कुशवाहा व शिवांगी कुशवाहा ने नीट 2022 के घोषित परिणाम में अपना नाम दर्ज करवाया ।यह जानकारी पाते ही पूरे कोरांव क्षेत्रवासियों में ख़ुशी का माहौल है क्षेत्र के प्रतिनिधि व समाजसेवियों का बधाई देने का तांता लगा है। उक्त जानकारी मिलने पर आज कोरांव के पूर्व ब्लाक प्रमुख व गुजरात के बड़े कारोबारी रामअवध कुशवाहा ने नीट परीक्षा में सफल छात्र उल्दा गांव के निवासी नयन कुशवाहा पुत्र राधेमोहन कुशवाहा और पड़रिया गांव की निवासी शिवांगी कुशवाहा पुत्री लालेश्वरनाथ कुशवाहा के घर पहुँच कर माला फूल अंग वस्त्र पहनाया व मिठाई खिला कर शुभकामनाएं व बधाई दिया ।और मीडिया से बात करते पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवध कुशवाहा ने कहा कि नयन व शिवांगी ने राष्ट्रीय अस्तर की नीट परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर हमारे पूरे समाज व क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाया है हमे अपने बच्चों पर फक्र है कि वह किसी से कम नहीं हैं इनके माता-पिता बधाई के पात्र हैं कल यह डाक्टर बन कर समाज की सेवा करेंगे।उन्होंने समाज से अपील किया कि ‘हे समाज के लोगों एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ’ यही बच्चे कल के भारत की तकदीर बनेंगे। साथ मे बधाई देने वालों में जिला मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य उमाशंकर,यादवेंद्र आहिर क्षेत्र पंचायत सदस्य,समाजसेवी अखिलेश कुशवाहा व आदि लोग उपस्थित रहे।

द्वारा जारी प्रेस नोट-अमरेंद्र वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *