रिपोर्ट संतोष विश्वकर्मा मऊ
ऊर्जा मंत्री की पहल पर समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को प्रभावी सेवा तथा जन शिकायतों का त्वरित समाधान देने हेतु इस हफ़्ते ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ आयोजित हो रहा है।
इस कार्य को प्राथमिकता पर करना ऊर्जा मंत्री की स्पष्ट सूचना है। इसकी गम्भीरता इस बात से समझी जा सकती है कि इस कार्य में पहले ही दिन शिथिलता प्रदर्शित करने पर मऊ ज़िले के मादी सिपाह उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता श्री अशोक कुमार को तकाल प्रभाव से आज निलम्बित किया गया है।