रिपोर्ट S kumar
फिर लौटेगी राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती।
पुरातत्व विभाग ने शुरू की यह खास तैयारी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहचान पूरे दुनिया में अपने तहजीब और खान-पान के कारण मशहूर है। राजधानी लखनऊ के पर्यटन स्थलों में काफी अधिक देश दुनिया में मशहूर है और देश दुनिया से लोग इन पर्यटन स्थलों को देखने आते हैं और इनकी खूबसूरती कैमरे में कैद करके लेकर जाते हैं।
यही नहीं, पर्यटक ऐतिहासिक इमारतों पर रिसर्च भी करते हैं, लेकिन पिछले लंबे वक्त से जर्जर हो चुकी इमारतों की खूबसूरती कम होने की वजह से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है।
यही वजह है कि देश-विदेश से आने वाले लोग अक्सर लखनऊ की टूटी फूटी इमारतें देखकर निराशा व्यक्त करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पुरातत्व विभाग के द्वारा राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों का कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इन ऐतिहासिक इमारतों को अपनी खोई हुई खूबसूरती वापस मिल जाएगी।
इन इमारतों में चल रहा है काम।