- तहसील ब्यूरो विमल के साथ कौशाम्बी ब्यूरो शाहिल
कल जब Sभारत24 न्यूज़ की टीम प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय में पहुँची तो पाया की विल्डिंग से लेकर पीने वाले पानी तक के लिए अध्यपाक और छात्रों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना प्रधानाध्यापक द्वारा बतया गया कि
एक साल से बजट आया हुआ है और अभी तक जिमेदार ख़ामोश बैठें हुए और 6 से 8 वीं तक के बच्चों के लिये बैठने कि व्यवस्था नही है और जो है भी उसका कोई भरोसा नहीं कब और् कैसे गिर जाये अगर ऐसे हि जिम्मेदार खामोश बैठे रहे तो किसी दिन बड़ा हदसा हो सकता है
जब S भारत 24 कि टीम प्रधान के पास पहुंची तो प्रधान मिले और उन्होंने बताया कि प्रधान तो मैं ही हुँ आप प्रधान प्रतिनिधी से बात करिये हमारे यहां जो सीमेंट आई थी वो रिजेक्ट थी इसीलिए काम नहीं हो सका प्रति निधि से जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बोला कि 20 सालों से अभी तक आप कहाँ थे मैं तो अभी प्रधानी देख रहा हुँ मैं कहाँ से बिल्डिंग बनवा दुँगा अभी इस ब्यवस्था में अध्यापक और अध्यापिकायें अच्छी शिक्षा ।