रिपोर्ट मध्यान सिंह
तीन दिन बाद भी गायब नाबालिग का सुराग नहीं
पिपरी के घूरी गांव से गायब हुई थी नाबालिग, आपहरण की हुई थी शिकायत
चायल कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली अंतर्गत घूरी गांव निवासिनी पीड़ित महिला ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसकी *तीन दिन पहले गायब हुई नाबालिग लड़की का सुराग नहीं लगा, जबकि इसकी लिखित तहरीर उसके द्वारा चौकी पुलिस को दी गई है।
घुरी गांव निवासनी शीला पत्नी दिलीप कुमार का आरोप है कि 1 जून 2022 को उसकी पुत्री प्रीति उम्र लगभग 13 वर्ष को गांव के ही कुलदीप पुत्र रामबाबू व उसके साथी खट्टू पुत्र अशोक व अमन गायब कर दिए है, जिसकी लिखित सूचना चौकी चायल व कोतवाली पुलिस से किया था लेकिन आज तक कहीं सुराग नहीं लगा है। थाना पुलिस से न्याय न मिलता देख पीड़ित मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का भी मन बना रही थी यह कोई पहला मामला नहीं है *तीन माह पहले भी चायल के नईम मिया के पूरा में भी पड़ोस के ही युवक ने नाबालिग को भगा ले जाने में कामयाब रहा जिसे खोजने में पिपरी पुलिस नाकाम रही* जिसका आज तक भी कोई सुराग नहीं लगा सकी l