फाफामऊ प्रयागराज
रिपोर्ट मुस्तकीम अख्तर
फाफामऊ वार्ड में समस्याओं का अंबार है सबसे पहले साईजिंग गली और पुरानी गली मे सीवर कार्य के दौरान सड़के तो खोदी गई परंतु कार्य होने के बाद भी सड़कें नहीं बनी स्थानीय निवासियों को आने जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है वही साईंजिंग गली मे लल्लू साहू जी मक्खन भांगड़ा वाली गली मे बिजली विभाग के लापरवाही के कारण सैकड़ों केबिल एक दूसरे के मकान से सटाकर ले गए हैं विद्युत पोल ना लगने के कारण चटनी मिल के पीछे बसे स्थानी निवासियों को बहुत बड़ी परेशानी है वही किसी भी समयअप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है वही फाफामऊ बाजार में करीब 10 कुआ जो बदहाल हालत में पड़ा हुआ है कुआ की साफ सफाई रख रखाव ना होने से स्थानीय निवासियों को दुख में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है नई बस्ती लाई मंडी में आज दो साल से विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण तार इतने नीचे लटकते हैं की कभी भी बड़ी घटना हो सकती है स्थानीय निवासियों में काफी रोष है नई बस्ती के अंदर जल पाइप लाइन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं जो नगर निगम को संज्ञान में लेते हुए इसको बदलवाने के लिए जल निगम के अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा नेहा चौराहे पर लगे हाई मास्ट