जनपद प्रयागराज
ब्यूरो रिपोर्ट साहिल त्रिपाठी
👉पुरामुफ्ती थाना से महज 500 मीटर की दूरी की घटना
आप को बता दे पुरामुफ्ती में रमेश कुमार आनंद कुमार की लोहे की दुकान है आज दो अज्ञात व्यक्ति आते है जिसमे एक महिला भी है दुकान से सीमेंट में मिलाने वाला एक केमिकल खरीद करता है और उस केमिकल का पैसा दे देता है
और दुकानदार से बोलता है मैं दुबई से आया हु मै यहा के पैसा से भ्रमित हू तो मुझे यहाँ के पैसे की पहचान करा दे रमेश कुमार उसकी बातो में आकर वो एक के बाद एक नोट दिखाते है और उसको बुजुर्ग समझ कर ये अपना गल्ला ही उसको सौप देते है और बड़े ही सफाई से 20 से 25000 रुपया की चोरी करके रफूचक्कर हो जाता है