प्रयागराज के सीएचसी में डॉक्टर समेत 14 स्वास्थकर्मी मिले अनुपस्थित, फ़ार्मासिस्ट कर रहा था इलाज, सीएमओ ने रोका सबका वेतन

रिपोर्ट संदीप वर्मा 9170000200

प्रयागराज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डा. नानक सरन बुधवार को उस समय हक्के-बक्के रह गए जब उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बहरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया । वहां डॉक्टर गायब थे और फर्मासिस्ट सबका इलाज कर रहा था।

 

स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डा. अमरेश वर्मा तथा चिकित्साधिकारी डा. अनुराग तिवारी के साथ ही 12 दूसरे कर्मचारी अनुपस्थित मिले । सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है । 

 

साथ ही मानिक चन्द्र फार्मासिस्ट बिना चिकित्सक की सलाह के भर्ती वहां पर भर्ती किए गए 6 मरीजो का इलाज कर रहे था । उसने मार्च के बाद से दैनिक दवा वितरण रजिस्टर नही बनाया गया । 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजो से जब पूछा गया तो उन्होने बताया गया कि मानिक चन्द्र आयरन सुक्रोज इन्जेक्सन लगाने के पैसे मांगता है । 

 

सीएमओ ने मानिक चन्द्र का एक माह का वेतन तथा आगामी इन्क्रीमेन्ट रोकने का आदेश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *