प्रयागराज
रिपोर्ट मुस्तकीम अख्तर /9415259108
थाना पुरामुफ्ती अंतर्गत आज दिनांक 17/05/22 को भोर में बेगम बाजार बमरौली भगवतपुर मोड़ पर बने आधे अधूरे डिवाइडर से एक ट्रक ओवर टेक के चक्कर में टकरा गई।टक्कर इतना जोर से हुई कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए फिर भी ड्राइवर बाल-बाल बच गया कंडक्टर की हल्की से सर में चोट लगी है वह भी खतरे से बाहर है। जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही से आधे अधूरे बने डिवाइडर पर ना तो कोई लाइट की व्यवस्था है और ना कोई रेडियम की जिससे यहाँ आए दिन एक्सीडेंट होता रहता है1 महीने में लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के एक्सीडेंट हो चुका है लेकिन विभाग के जिम्मेदार लोग धृतराष्ट्र बने हुए हैं। वह किसी गंभीर परिणाम के इंतजार में है अभी तक इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है