रिपोर्ट कृष्ण जीत यादव
कौशाम्बी
ईद के पर्व पर सीओ मंझनपुर के साथ इंस्पेक्टर ने कस्बे का भ्रमण कर त्यौहार का जायजा लिया क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के साथ प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर वा समस्त चौकी प्रभारी ने कस्बा क्षेत्र में पैदल गस्त करके ईद त्यौहार परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया त्यौहार के उपलक्ष में भ्रमण किया
पैदल भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने मस्जिद ईदगाह का भ्रमण किया और मौलवी से बात कर शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील किया