रिपोर्ट संदीप वर्मा
पीडिता ने एसपी से मिलकर बताई दास्तां, कार्यवाही का अश्वासन
कौशाम्बी। सदर कोतवाली इलाके के गौसपुर टिकरी गांव निवासिनी एक विवाहिता पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को शिकायती पत्र देकर शादी के 15 वर्ष बाद भी ससुरालियों द्वारा दहेज प्रताडना किए जाने का आरोप लगाया है।
गौसपुर टिकरी गांव निवासिनी सविता देवी पुत्री दिनेश कुमार पासी की शादी लगभग 15 वर्ष पहले हरिलाल पासी पुत्र शारदा पासी के साथ हुई थी। विवाहिता के मुताबिक शादी के बाद से ससुरालियों द्वारा दहेज की डिमांड को लेकर प्रताडित किया जा रहा था। इतना ही नहीं पति आए दिन मारपीट करता था। इसकी जानकारी विवाहिता ने मायके वालों कोे दिया। मायके वालों ने किसी तरह से विवाहिता को समझबुझा कर ससुराल भेज देते रहे। दहेज के भूखे ससुरालीजनों ने 10 अप्रैल को फिर विवाहिता की जमकर पिटाई कर दिया। ससुरालियों से आजिज विवाहिता मंगलवार को एसपी हेमराज मीणा से मिलकर आपबीती बताई। हालांकि एसपी ने शिकायती पत्र लेकर पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया है। खैर यह तो रही विवाहिता की बात लेकिन मामले में क्या रहस्य है यह तो पुलिसिया जांच के बाद स्पष्ट होगा।