रिपोर्ट संदीप वर्मा
कौशाम्बी। एमएलसी चुनाव नौ अप्रैल को सम्पन्न हुआ था। वहीं प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने मशीन में कैद कर दिया था। मंगलवार को मतों की गणना हुई तो भाजपा के के. पी श्रीवास्तव ने भारी मतों से जीत हासिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों मे खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
यहां बताना जरूरी होगा कि कई दिनों से एमएलसी चुनाव की चल रही उठा पटक के बाद नौ अप्रैल को शांति पूर्ण ढंग से मतदान हुआ। वहीं मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मशीनों में कैद कर दिया था। 12 अप्रैल मंगलवार को मतों की गणना हुई तो भाजपा के के.पी श्रीवास्तव को कुल 3180 वोट मिले जबकि समाजवादी के वासुदेव यादव को 1522 मत मिले इस तरह से भाजपा के के. पी श्रीवास्तव ने जीत का परचम लहराते हुए 1658 मतों से विजयी हुए। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए विजयी प्रत्याशी के.पी श्रीवास्तव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।