रिपोर्ट संदीप वर्मा
कौशाम्बी। करारी कोतवाली अंतर्गत जमदुआ गांव की रहने वाली विधवा संतोषी देवी को ग्राम प्रधान ने गांव में ही भूमि का पट्टा दिया था। विधवा का आरोप है कि उसे पट्टे में मिली भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग कब्जा कर भवन निर्माण करा रहे हैं। इसकी शिकायत महिला ने करारी कोतवाली पुलिस से किया तो जिम्मेदारों द्वारा उसे आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई गई। हालांकि एसपी ने प्रकरण की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
शिकायतकर्ता संतोषी देवी ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति संतोष कुमार की मौत हो गई है। जीविको पार्जन के लिए गांव के प्रधान द्वारा उसे गांव में पट्टे की भूमि दी गई। इधर कुछ दिनों से उक्त भूमि में गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों की निगाह लग गई और वह लोग उस पर कब्जा करना शुरू कर दिया। जब विवाहिता ने विरोध किया तो उसे तमाम तरह की धममियां दी गई। दबंगों से परेशान महिला मदद के लिए करारी कोतवाली पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां पर उसे आश्वासन ही मिला। जबकि पुलिसिया अनदेखी के चलते दबंगो के हौसले बुलंद हो गए और वह लोग भूमि पर कब्जा करना बंद नहीं किया। मंगलवार को विवाहिता एसपी कार्यालय पहुुंचकर प्रकरण की शिकायत किया। एसपी हेमराज मीणा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन पीडिता को दिया है।