रिपोर्ट संदीप वर्मा
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप।
थाने में घनघनाने लगा विहिप के नेताओं का फोन।
गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लोगों की हुई गिरफ्तारी औरों की है तलाश जारी।
पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे विहिप व बजरंग दल के नेता।।
विहिप के नेताओं की पहुंचने की सूचना प्रशासन को मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष कोखराज।
थाना कोखराज के अंतर्गत मूरतगंज स्थित ब्लॉक के पास रिंकू पुत्र घनश्याम माली का बेटा बीती रात 9:30 बजे को मूरतगंज बाजार के लिए घर से निकला तो सामने पर खड़े वर्ग विशेष के लड़के आरिफ पुत्र छेददू राइन अपने साथियों के साथ अभद्र भाषा से बोला जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो वर्ग विशेष के लोगों ने रिंकू के घर पर चढ़ाई करते हुए मारा-पीटा जिसकी शिकायत प्रशासन को दी गई वहीं पर विहिप के नेताओं को इसकी सूचना मिलने पर थाने में विहिप नेताओं के फोन घनघानाने लगा और पीड़ित परिवार का मुकदमा पंजीकृत अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है शेष अभियुक्त फरार हैं गिरफ्तारी की तलाश जारी। हाफिज जी पुत्र बच्चा के द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी देने पर विहिप के नेता मिलने पहुंचे पीड़ित परिवार के घर विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री विनय कुमार,बजरंग दल संयोजक विवेक जयसवाल, बजरंग दल सहसंयोजक राजेंद्र पाल, ज़िला गौरक्षा प्रमुख वीरेंद्र कुमार बाल्मीकि, प्रखंड मंत्री राजेश कुमार आदि तमाम विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।