प्रेस नोट
रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद प्रयागराज में चन्द्रशेखर आजाद सेतु प्रयागराज(फाफामऊ पुल) के क्षतिग्रस्त एक्सपैंशन ज्वाइन्ट/फुटपाथ के रिपेयर एवं लेपन का कार्य एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत फाफामऊ क्षेत्र में 14 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (एसपीटी) का
निमार्ण कार्य के दृष्टिगत फाफामऊ पुल पर वाहनों का आवागमन विनियमित किये जाने पर यातायात
डायवर्जन का स्थान एवं वाहनों का आवागमन रूटों पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने के दृष्टिगत
शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुगम संचालन के क्रम में जनपद प्रयागराज हेतु
प्रस्थान/आगमन करने वाले भारी/कॉमिर्शियल ट्रकों/छोटे कॉमिर्शियल वाहनों व रोडवेज बसों को
निम्नानुसार नो-इण्ट्री/ यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जायेगी।
1.प्रतापगढ़ मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी/कॉमिर्शियल/ट्रकों/छोटे कॉमिर्शियल
वाहनों व रोडवेज बसों को सोरावं बाईपास से सहसों बाईपास-अंदावा चौराहा-शास्त्री ब्रिज-झूसी-जीटी
जवाहर चौराहा होते हुए अपने गतंव्य को जायेंगें।
2.लखनऊ/रायबरेली मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी/कॉमिर्शियल/ट्रकों/छोटे कॉमिर्शियल वाहनों व रोडवेज बसों को नवाबगंज बाईपास से सहसों बाईपास-अंदावा चौराहा-शास्त्री
ब्रिज-झूसी-जीटी जवाहर चौराहा होते हुए अपने गतंव्य को जायेंगें।
3.इस अवधि में चन्द्रशेखर आजाद सेतु पर केवल दो पहिया वाहनों का संचालन किया जायेगा।
4.इस अवधि में दोनों पाण्टून पुलों पर चार पहिया वाहन (हल्के प्राइवेट वाहन) का संचालन किया जायेगा।
5.इस अवधि में चार पहिया वाहन (हल्के प्राइवेट वाहन) फाफामऊ पानी टंकी तिराहा से दाहिने-बेला कछार से पाण्टून पुल होते हुए महावीरपुरी कालोनी होते हुए अपने गंतव्य (शहर क्षेत्र में) को जायेंगें।
6.इस अवधि में शहर क्षेत्र से लखनऊ/रायबरेली/प्रतापगढ़ जाने वाले चार पहिया वाहन (हल्के प्राइवेट वाहन) तेलियरगंज चौराहा से बांये-शंकर घाट कालोनी से पाण्टून पुल होते हुए बेला कछार से फाफामऊ
पानी टंकी तिराहा होते अपने गंतव्य को जायेंगें।
7.इस अवधि में शहर क्षेत्र से भारी/कॉमिर्शियल/ट्रकों/छोटे कॉमिर्शियल वाहनों व रोडवेज बसों का डायवर्जन लोक सेवा आयोग चौराहा से इण्डियन प्रेस-बालसन-जीटी जवाहर चौराहा-शास्त्री ब्रिज-झूसी-अंदावा चौराहा-सहसों बाईपास होते हुए लखनऊ/रायबरेली/प्रतापगढ़ को जायेंगें।
8.इस अवधि में शहर क्षेत्र से भारी/कॉमिर्शियल/ट्रकों/छोटे कॉमिर्शियल वाहनों व रोडवेज बसों का डायवर्जन लोक सेवा आयोग चौराहा से इण्डियन प्रेस-बालसन-जीटी जवाहर चौराहा-शास्त्री ब्रिज-झूसी-अंदावा चौराहा होते हुए जौनपुर/वाराणसी को जायेंगें।
9.इस अवधि में कॉमिर्शियल सवारी छोटे वाहन (ई-रिक्शा, टैम्पों, आटो आदि) सिविल लाइन से तेलियरगंज चौराहा/गोविन्दपुर मोड़ तक संचालन कराया जायेगा।
10.इस अवधि में कॉमिर्शियल सवारी छोटे वाहन (ई-रिक्शा, टैम्पों, आटो आदि) फाफामऊ क्षेत्र की तरफ से फाफामऊ बाजार होते हुए फाफामऊ पार्क तिराहा तक संचालन कराया जायेगा।
नोट:-कॉमिर्शियल सवारी छोटे वाहन (ई-रिक्शा, टैम्पों, आटो आदि) का संचालन पाण्टून पुल पर पूर्णतया
बंद रहेगा।