जेठ देवर से पीड़ित विवाहिता ने एसपी से की फरियाद
रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ
कौशाम्बी
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवखर पुर गांव की एक विवाहिता जेठ देवर के जुल्म ज्यादती से परेशान है आए दिन गाली गलौज कर अश्लील हरकत करने का आरोप विवाहिता ने जेठ और देवर पर लगाया है विवाहिता का कहना है कि स्थानीय चौकी पुलिस से न्याय नहीं मिल रहा है और चौकी पुलिस आरोपियों को बराबर बल दे रही हैं चौकी पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़ित विवाहिता 22 मार्च को भी एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दे चुकी है लेकिन उसके बाद भी चौकी पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जिससे पीड़ित विवाहिता 28 मार्च को फिर एसपी कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर जेठ देवर के आतंक अत्याचार पर कार्यवाही की मांग करते हुए चौकी पुलिस के प्रताड़ना की कहानी बताते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की है बताते चलें कि देवखर पुर गांव की सीता देवी पत्नी संतलाल ने आरोप लगाया है कि उसके जेठ बसंत लाल और देवर सुरेश आए दिन गाली गलौज और अश्लील हरकत करते हैं विवाहिता का आरोप है कि कई बार उसकी जेठानी वर्षा भी मारपीट कर चुकी है विवाहिता ने बताया कि जब बीच बचाव करने उसके पति और मायके से भाई लोग आए तो भाई की बाइक में तोड़फोड़ कर उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया है।