राजनैतिक सामाजिक व्यापारिक क्षेत्र में मजबूती के साथ महिलाओं ने स्थापित किया बर्चस्व–विधायक संजय
कौशाम्बी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केपीएस कैंपस सभागार भरवारी में महिलाओं के सम्मान में समारोह आयोजित हुआ जिसमे सभी महिलाएं टीचर्स को सम्मनित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने महिलाओं के सम्मान में अपने विचार रखते हुए कहा कि बिना महिलाओं के संसार में कल्पना ही नही की जा सकती आज महिलाएं राजनैतिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र व व्यापारिक क्षेत्र में बड़ी मजबूती के साथ अपने वर्चस्व को स्थापित किया है आज महिलाओं ने अपनी योग्यता के दम पर साबित किया है यदि महिलाओं को अवसर प्रदान हो तो किसी भी क्षेत्र में परचम फहराने की छमता रखती है कार्यक्रम की संयोजिका कालेज की प्रिंकपल श्रीमती सीमा पवार ने टीचर्स को अंग वस्त्रम से सम्मानित करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य ओमकृण पांडेय फाउंडर मास्टर देव बाबू गुप्ता सहित प्रिंसीपल किड्जी, प्रिंसीपल रिद्धि सिद्धि, प्रिंसीपल एनडी उपस्थित रहे।