सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी हुई तो होगा आंदोलन…अजय सोनी

सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी हुई तो होगा आंदोलन…अजय सोनी

रिपोर्ट संदीप वर्मा एडिटर इन चीफ

कौशाम्बी

मंझनपुर से बंबुपुर तक नहर मार्ग पर बनने वाली नई सड़क के निर्माण में मानक की अनदेखी करने पर जिला प्रशासन से शिकायत करने एवं आंदोलन करने की बात समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कही है। अजय सोनी के मुताबिक पिछले काफी समय से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू है, लेकिन बहुत धीमी गति से निर्माण हो रहा है। अजय सोनी के मुताबिक पुरानी सड़क के ऊपर ही नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है जबकि पुरानी सड़क को तोड़कर पूरी तरह से उसे कुटाई और सिंचाई कर तब उस पर नई सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए था। इसी तरह सड़क निर्माण कार्य में न तो पानी डालकर अच्छी तरह से रोलर चलाया जा रहा है और न ही अच्छी तरह से गिट्टियों को बिछा कर समुचित डामरीकरण किया जा रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य भी मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। एक ओर सड़क निर्माण हो रहा है दूसरी ओर सड़क खराब होने लगी है। इससे सड़क निर्माण होते ही फिर से उखड़ने लगेगी। अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से उक्त सड़क के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने एवं मानक के अनुसार मजबूत सड़क निर्माण कराने की मांग की है उन्हें उन्होंने कहा कि अन्यथा आंदोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *