वंचित किसानो को प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाए : भाकियू
रहर, मुबारिजपुर
रिपोर्ट एडिटर इन चीफ संदीप वर्मा
रहरा,मुबारिजपुर । विकासखंड गंगेश्वरी के रहरा ब्लॉक परिसर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बहोरी सिंह ने तथा संचालन कमल सिंह ठाकुर ने किया बैठक मे वक्ताओं ने अनेक समस्याओ पर चर्चाएं की बैठक के दौरान छोटी बड़ी समस्याएं अवगत कराईं निकारण करने की मांग की ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने कहा कि चचौरा विद्युत उपकेन्द्र को जल्दी से बनाया जाए बताया गांवों में खराब इंडिया मार्का हैड पंपो मे रिवोर कराकर मोटर डाली जाए आवारा पशुओं का झुंड से किसानों की खड़ी फसलों को बहुत नुकसान पहुँचा रहे है जिनसे किसान बहुत परेशान है जल्द आवारा छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा जाए खाद्य पूर्ति विभाग के माध्यम से नए राशन बनाए जाए जिले मे करीब 41000 हजार बंचित रहे किसानो को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल रहा है इन्हे योजना लाभ दिया जाए किसानो की सभी जिंक की फसलो पर एम०एस०पी० गारंटी तथा एम०एस०पी० कम खरीद करने वालो पर कार्रवाही सुनिचिंत करे इस दौरान भीमसैन तुलाराम सैनी चन्द्रेश तेजपाल सैनी कल्लू सिंह दिनेश आदि उपस्थित रहे ।