त्योहारों से पहले कौशांबी में जगमग होंगी गलियां

 

ब्यूरो रिपोर्ट मनीष द्विवेदी

 

 

क्षेत्राधिकारी जनेश्वर प्रसाद पांडेय की पहल — अंधेरे से रोशनी की ओर, सुरक्षा और सुविधा दोनों पर जोर

 

कौशांबी

त्योहारों के आगमन से पहले क्षेत्राधिकारी कौशांबी सीओ जनेश्वर प्रसाद पांडेय ने जनसुरक्षा और जनसुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए एक मानवकेंद्रित और दूरदर्शी पहल की है।

उन्होंने सोमवार को उप जिलाधिकारी मंझनपुर एस.पी. वर्मा को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि जनपद में खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान अंधेरे की जगह रोशनी और असुरक्षा की जगह विश्वास कायम हो।

क्षेत्राधिकारी ने कौशांबी सर्किल के तीनों थाना प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खराब या बुझी हुई लाइटों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करें और मंगलवार तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें। यह रिपोर्ट आगे नगर पंचायत और बिजली विभाग के समन्वय से लाइटों की मरम्मत या बदलाव के लिए भेजी जाएगी।

 

सीओ जनेश्वर पांडेय ने कहा कि 

 

अंधेरा केवल रोशनी का नहीं, बल्कि सुरक्षा का भी शत्रु होता है। जब सड़कों पर त्योहारों की रौनक बढ़ेगी, तब हर गली-मोहल्ला रोशनी और सुरक्षा दोनों से जगमगाना चाहिए

उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत नगर निकायों और बिजली विभाग के सहयोग से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई लाइटों की स्थापना का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा, जिससे त्योहारों के दौरान कोई क्षेत्र अंधकार में न रहे।

यह पूरा अभियान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा और भरोसे की भावना को सशक्त बनाना है।

(यदि कम जगह हो

कौशांबी में अब अंधेरा नहीं, रोशनी और सुरक्षा दोनों का संगम

सीओ जनेश्वर पांडेय की पहल — हर गली में चमकेगी सुरक्षा की रोशनी

त्योहारों की रौनक में बढ़ेगी रोशनी और सुरक्षा, कौशांबी पुलिस की पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *