सौंरई बुजुर्ग में विकसित भारत बिल्डाथान कार्यक्रम की बच्चों को दिखाई गई लाइव स्ट्रीमिंग कौशाम्बी 

कौशाम्बी से

ब्लॉक ब्यूरो अंशिका मिश्रा की रिपोर्ट

मो:7347741663

 

 

सौंरई बुजुर्ग में विकसित भारत बिल्डाथान कार्यक्रम की बच्चों को दिखाई गई लाइव स्ट्रीमिंग कौशाम्बी

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत विजन 2047 को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने विकसित भारत बिल्डाथान एप का निर्माण करते हुए स्कूली छात्रों के नवाचार व रचनात्मक कार्यों को स्थान देने के लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर विकसित भारत 2047 के विजन बनाने में अपना योगदान कर सकते है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है।

इसी को लेकर विकसित भारत बिल्डाथान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर पूरे देश में सोमवार को लाइव स्ट्रीमिंग बच्चों को दिखाई जा रही है जिसमें देश के कई स्कूलों के बच्चे भी आनलाइन जुड़कर मंत्री जी से संवाद कर रहे है।

विकसित भारत बिल्डाथान का सजीव प्रसारण जनपद के स्कूलों में भी बच्चों को दिखाया गया। कड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में सभी कक्षाओं के बच्चों को स्मार्ट टी वी, प्रोजेक्टर व टेबलेट के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया गया जिसे बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना, समझा और अमल करने का संकल्प लिया। स्कूल के शिक्षक अजय कुमार साहू ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को देश में स्वावलंबन के लिए टिकाऊ तकनीकी और सामाजिक समाधान विकसित कर आत्मनिर्भर भारत की नींव रखना, भारतीय ज्ञान और समाधानों का प्रयोग कर नवाचार लाकर स्वदेशी बनाना, स्थानीय उत्पादों और संसाधनों को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास कर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना, सामाजिक आर्थिक समावेशन और सतत विकास के लिए परियोजनाएं लाकर समृद्धि बनाना है। शिक्षक शिवम केसरवानी ने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्रों को अपनी रचनात्मक सोच का उपयोग कर इन विषयों पर समाधान के लिए अपना प्रोजेक्ट तैयार कर शिक्षा मंत्रालय के अपना सहयोग देकर भारत के विकास में अपना योगदान कर सकते है। इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापकों, छात्र छात्राओं , ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे। इसी तरह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी, देवीगंज प्रथम, तरसौरा सहित समस्त स्कूलों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *