कौशाम्बी से
ब्लॉक ब्यूरो अंशिका मिश्रा की रिपोर्ट
मो : 7347741663
कौशांबी पुलिस ने चार सीबीसीआईडी अधिकारियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ब्यूरो कौशांबी वर्तमान समय में कौशांबी पुलिस इतना सक्रिय है की अपना जिला व प्रदेश तो दरकिनार रहा गुजरात और मध्य प्रदेश से भी अपराधियों को ढूंढ कर कौशांबी में जेल की हवा खिला दे रही है इसी धर पकड़ और दबिश के दौर मे मध्य प्रदेश से चार सी बी सी आई डी के अधिकारी भी गिरफ्त में आ गए और उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
पुलिस अधीक्षक कौशांबी श्री राजेश कुमार के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मात्र चार महीने के अंदर 13 पुलिस मुठभेड़ हो चुकी है जिसमें 12 लंगड़ा हुए एक को जान से हाथ धोना पड़ा वांछित अपराधियों की संख्या भी शायद सैकड़ा के पार हो चुकी है अगर देखा जाय तो गिरफ्तारी हर जिले के पुलिस कभी ना कभी नाम जद व्यक्तियों को कर ही लेती है या नामजद व्यक्ति अदालत की शरण में आत्मसमर्पण कर देता है लेकिन जनपद कौशांबी में अपराधियों को कचहरी में आत्मसमर्पण करने का समय ही नहीं मिलता क्योंकि किसी भी घटना का अनावरण कभी चार घंटे बाद कभी 12 तो कभी 24 घन्टे ज्यादा से ज्यादा चार या पांच दिन अब इतने में अपराधी जब तक अपनी सिफारिश ढूंढता है और नेता नगरी के चक्कर लगाता है तब तक यहां की पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है अभी गत महीने एक जीरा व्यापारी व ट्रक के लुटेरे को यहां की पुलिस गुजरात से पकड़ कर के ले आई अभी तत्काल का एक साइबर ठगी वाले मामले में कौशांबी पुलिस मध्य प्रदेश से चार फर्जी सी बी सी आई डी अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर जेल की हवालात में ठूंस दिया बताया गया है कि गत 25। 8 2025 को साइबर थाना कौशांबी को सुनील कुमार गुप्ता ग्राम अकबराबाद थाना सराय अकिल लिखित सूचना दिया कि हमें फोन पर सीबीसीआईडी अधिकारी बनकर फोन किया गया तथा पॉर्न वीडियो दिखाकर फर्जी मुकदमे में फसाने व गिरफ्तार करने की धमकी देकर के फर्जी सीबीसी आइ डी अधिकारियों ने अपने खाते में 31500 जमा कर लिए इस लिखित सूचना के आधार पर कौशांबी पुलिस सकिय हुई और उन फर्जी अधिकारियों के गिरेबान तक पहुंचाने के लिए यहां के पुलिस मध्य प्रदेश पहुंच गयीऔर अपनी नाटकीयट ढंग से शोभित पटेल व सुरेंद्र पटेल ग्राम पटौदी थाना वाकल जनपद कटनी मध्य प्रदेश तथा सोनू सेन ग्राम बगवार कला थाना रैयपुरा जिला पन्ना मध्य प्रदेश तथा चौथा अरविंद लोधी ग्राम खेरी थाना रैयपुरा जिला पन्ना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर कौशांबी पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पेश कर दिया बताया गया है कि अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोगों का सरगना रसीद नाम का व्यक्ति है जो अधिकारी बनकर लोगों को जरिये मोबाइल तथा पॉर्न वीडियो दिखाकर हम लोगों के खाते में पैसा डलवाते है हम लोग उनक सहयोग मिलकर अपराध को अंजाम देते हैं अब तक हम लोगों ने 43 लख रुपए की ठगी कर चुके हैं गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चार अदद एंड्राइड मोबाइल 4 जिओ व एयरटेल की सिम 31500 नगद बरामद किया गया है उक्त चारों अभियुक्तों को ट्रांजिट डिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है
उक्त घटनाओं का पर्दाफाश होने के बाद लोग चाय पान की दुकानों पर अपराधियों के प्रति चुटकिया लिया करते हैं और कहते पाए गए कि जब जनपद कौशांबी के अपराधी जानते हुए भी की हम अपराध करेंगे तो 24 घंटे के अंदर क्या अंजाम होगा या तो गोली से मारे जाएंगे या हाथ पर दुरुस्त करके जेल भेज दिए जाएंगे वह भी 4 घंटे लगे या 24 घंटे लेकिन फिर भी नही मानते इन विचारों को क्या पता कि अगर हम उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हाथ डालेंगे तो क्या होगा यहां की पुलिस के बारे में शायद इन लोगों ने सुना या जाना नहीं इसीलिए धोखे से सुनील कुमार गुप्ता पर अपना पांसा फेंक दिया जो उल्टा पड़ गया कौशांबी पुलिस की रवैया देखते हुए ना तो कोई गुनाह करना उचित है और न गुंडई करना उचित है और ना मारपीट या अपराध करना ठीक है यहां तक की फर्जी सीबीसीआईडी अधिकारी बनना भी ठीक नहीं है क्योंकि चाहे जो बनो यहां के पुलिस कप्तान किसी को बख्सते आखिर बना क्या जाए अधिकारी बनने के बाद भी मूड़ मुडाते ओले पड़े वाली कहावत चरितार्थ हो रहीहै