ब्रेकिंग लखनऊ
रिपोर्ट संदीप वर्मा
डीसीपी पश्चिम, एडीसीपी पश्चिम, एसीपी कैसरबाग के नेतृत्व में काम कर रहे एसएचओ कैसरबाग व उनकी टीम ने अवैध हुक्काबार चलाने वाले 14 लोगों के खिलाफ की कारवाई
अवैध हुक्काबारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कैसरबाग पुलिस ने हुक्काबार चलाने वाले के खिलाफ की कारवाई
कैसरबाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिटी होटल के पास कैफे टेल नाम से चल रहा था अवैध हुक्काबार
पुलिस ने कैफे टेल हुक्काबार से 9 हुक्के, तीन चिलम फ्लेवर भरा हुआ, 17 चिलम खाली और 15 पाइप बरामद किया है
एसआई योगेश चंदेल के मार्गदर्शन में काम कर रही पुलिस टीम ने अवैध हुक्काबार चलाने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार कर कारवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है