गुमशुदा की तलाश
विमल शर्मा
प्रबंध संपादक
खबर करारी थाना कौशांबी से आपको बताते चले की शिवम पुत्र गोरेलाल निवासी भईला गुवारा मकदूमपुर जो सुबह से ग़ायब है। जिसकी उम्र 10 वर्ष है। जब से गायब हुआ तब से पूरे घर वाले परेशान है । रिश्तेदारों को यहां पता करने पर भी कुछ पता भा चला। आपको बताते चले की नज़दीकी थाना में सूचना दी गई जहां इन्हें आश्वस्त किया गया कि हम खोज निकलेंगे। जिन किन्हीं को दिखाई पड़े निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें।
थाना करारी मोबाइल नंबर 9454401291
परिजन नंबर 9198286155, 6391571640