जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के सरया पावर हाउस पर नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना नगर वासियों के लिए 5 Mva का ट्रांसफारमर बढ़कर 10 Mva बिजनेस प्लान मे स्वीकृत अप्रैल माह मे हो चुका है । इस साल के अंत तक सम्भतः लग जाएगा । जबकी कटौती का प्रभाव ट्रांसफार्मर से ना हो करके लोकल फाल्ट पर है। यह जानकारी होने के बाद भी नगर पंचायत के कुछ बुद्धिजीवी वर्ग के लोग अपना श्रेय लेने के लिए फर्जी माध्यम से होड़ लगी हुई है । यह लोग जनता को मूर्ख समझते हैं इनको यह नहीं पता कि यह डिजिटल इंडिया है पब्लिक सब जानती है ।
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल पावर कॉरपोरेशन द्वारा अप्रैल माह में 10 Mva का ट्रांसफार्मर पास कर दिया गया है कुछ लोगों में श्रेय लेने की लगी होड
