यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार को घर पर वृद्ध महिला का कई दिन पुराना शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के बरई गांव की है जहा पुलिस को सोमवार की सूचना प्राप्त हुई कि सवारी देवी पत्नी कृष्ण कुमार पटेल उम्र लगभग 65 वर्ष का शव उनके घर में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो महिला का शव 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, कपड़े से गला कसा हुआ था तथा पहने हुए कपड़े अस्त-व्यस्त थे। घटना के सम्बन्ध में थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी एसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं घटना की गम्भीरता को देखते हुये शीघ्र अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर निर्देशित किया गया था घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा मोबाइल सर्विलांस की मदद एवं अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिस/चेकिंग की जा रही थी, इसी क्रम में मंगलवार को थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा से सम्बन्धित वांछित आरोपी दिनेश कुमार सेन उर्फ गुड्डू पुत्र सरजू प्रसाद सेन निवासी बरई थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को बसुहार मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिनेश कुमार ने गहन पूछताछ करने पर बताया कि मृतका सवारी देवी को कोई औलाद नहीं थी और उनके पति द्वारा उन्हें शादी के 6-7 साल बाद ही छोड़ दिया गया था। सवारी देवी गांव में ही अकेले रहती थी उन्हे मैं दूध पहुंचाता था तथा और भी आवश्यकता के सामान उपलब्ध कराता था धीरे-धीरे मेरे और उनके बीच प्रेम सम्बन्ध हो गया तथा शारीरिक सम्बन्ध भी बनने लगे। मेरी एवं उनकी लगातार रात्रि में मोबाइल से बात होती रहती थी तथा कभी-कभी रात्रि में ही उनके घर चला जाता था। 23 मई की रात्रि करीब 10.00 बजे मेरी उनसे बात हुई तथा मैं घर चला गया तो उन्होने दरवाजा खोला और अन्दर जाकर हमलोग थोड़ी देर तक आपस में बात करते रहे।उसके बाद मैने उनसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिये कहा तो उन्होने तबियत खराब होने की बात करते हुए मना किया। उस समय मुझे लगा कि वह बहाना बनाकर आना कानी कर रहीं है। मैने जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की तो उन्होनें मुझे धक्का दे दिया, इस बात से मुझे गुस्सा आ गया और मैने उनका गला कसकर दबा दिया जिससे वह हुचकने लगी। उसके बाद मैनें उनका गला कपड़े से बांधकर हत्या कर दी थी। पकड़े जाने के डर से मैं, सवारी देवी का मोबाईल लेकर चला गया तथा मोबाइल को अपने घर के पास नाली में फेंक दिया। आरोपी की निशादेही पर मृतका सवारी देवी का मोबाइल बरामद किया गया और आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
सह संपादक रामरतन राजा भैया