कौशांबी– थाना कोखराज पुलिस ने नकली सोने की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है
Oplus_131072
। गिरोह द्वारा एक सुनार को असली सोने का टुकड़ा दिखाकर झांसे में लिया गया और नकली सोना देकर उससे 15 लाख रुपये ठग लिए गए। घटना 23 मई की है जब कुछ अज्ञात बंजारा लोगों ने सुनार को असली सोने का टुकड़ा दिखाकर कम दाम में सोना बेचने का लालच दिया। सुनार उनके झांसे में आ गया और 15 लाख रुपये देकर नकली सोना ले लिया। अगले दिन 24 मई को पीड़ित ने थाना कोखराज में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 0218/2025 धारा 304/318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक विशेष टीम गठित की। गुप्त सूचना के आधार पर 24/25 मई की रात को पुलिस टीम ने चमरुपुर पुलिया के पास से सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी अभियुक्त बागीचे में बैठकर ठगी के पैसों का आपस में बंटवारा कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी की संपूर्ण रकम (15 लाख रुपये) और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बंजारा जाति के हैं और इसी तरह गांव-गांव घूमकर नकली सोने से लोगों को ठगते हैं। वे पहले असली सोने का टुकड़ा दिखाकर विश्वास दिलाते हैं, फिर नकली सोना देकर लाखों की ठगी कर लेते हैं। ठगी के बाद तुरंत क्षेत्र छोड़ देते हैं ताकि पहचान न हो सके। पीड़ित सुनार ने भी आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाश में जुटी हुई है।