माननीय न्यायमूर्ति श्री विपिन चंद्र दीक्षित, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के करकमलो से दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उल्लासमयी वातावरण में समारोह का शुभारम्भ

जिला अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश/जिला अपराध निरोधक कमेटी के वैनर तले आर्यकन्या इंटर कालेज के सभागार में कमेटी के सचिव/जेल विजिटर श्री संतोष श्रीवास्तव के संयोजन में संम्पन्न।

माननीय न्यायमूर्ति श्री विपिन चंद्र दीक्षित, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के करकमलो से दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उल्लासमयी वातावरण में समारोह का शुभारम्भ । माननीय महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी, श्री पंकज जायसवाल चेयर पर्सन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन आर्यकन्या व डी०ए०वी०, श्री आर० एस० वर्मा (पूर्व आइ०ए०एस०) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव द्वारा की गयी। प्रदेश सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कमेटी द्वारा समाज सेवा में किये जा रहे कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि डी०सी०पी०सी० के कार्यकर्ताओं ने महाकुम्भ के सफल आयोजन में रेल, बस स्टेशनो चौराहो सहित भीड़ नियंत्रण में असाधारण योगदान दिया। डी०आर०एम०, मेला प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा इनके योगदान की न केवल सराहना की गयी बल्कि इनका सम्मान भी किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री विपिन चंद्र दीक्षित के करकमलों से जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री के०बी० तिवारी, मंत्री वरुण कुमार सिंह सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्यों सहित अधिवक्ता प्रशांत त्रिपाठी, एवं अग्निशमन विभाग के सी०एफ़०ओ०, कार्मिको, विभिन्न थानो के अधिकारी, जवानों, समाज में विशेषकर महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य जनों को सम्मानित किया गया। प्रदेश के अन्य जनपदों से आये हुए कमेटी के स्वयं सेवकों सहित जनपद के सभी तहसीलों से आये डी०सी०पी०सी० के कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। अपने सम्बोधन में माननीय न्यायमूर्ति ने कहा कि डी०सी०पी०सी० बिना किसी लाभ के जनसेवा का कार्य करती है यह निश्चित रूप से गौरव का विषय है। आज के समय में डी०सी०पी०सी० के सेवा भाव की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम ही है। मैं कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की ह्रदय से सराहना करता हूँ। महापौर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाकुम्भ में कमेटी के शिविर उद्घाटन का मैं साक्षी रहा था। महापौर होने के नाते मैं अपनी टीम के साथ आगत के स्वागत में लगा रहा| मैं जहाँ भी गया डी०सी०पी०सी० की वर्दी/टोपी में कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य करते देखा। मेरे लिए, मेरे प्रयागराज के लिए यह एक सुखद अनुभव रहा। मेरी शुभाकांक्षा है कमेटी अपने सेवाकार्यों के नित नवीन कीर्तिमान गढ़ने में सफल हो। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कमेटी के सेवाभाव और आदर्श हम सबके लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में सचिव श्री संतोष श्रीवास्तव द्वारा कमेटी के प्रति योगदान को देखते हुए डॉ० प्रभाकर त्रिपाठी को प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया गया। जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी का परिचय श्री लक्ष्मीकांत मिश्र द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रभाकर त्रिपाठी एवं आभार श्री आर०एस० वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री राकेश Dwivedi कानपुर, विजय वर्मा कानपुर, बी०के० श्रीवास्तव, शोएब आलम, राजेश कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, यासीन अहमद, क्याम उद्दीन, मो० दानिश, मोहम्मद अहमद, संदीप सोनी, राकेश शर्मा, संजय उपाध्याय, संजय शुक्ला, राकेश निषाद, राजेश खन्ना, अनंत अग्रवाल, आयुष जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, रामबाबू सिंह, सुधीर कुमार प्रजापति, दिग्विजय सिंह, हरिशंकर यादव, आफताब, अलाउद्दीन, नितिन श्रीवास्तव, संदीप कुमार केसरी, सिद्धार्थ मिश्रा, रोशन लाल पटेल, दशरथ लाल गुप्ता एवं जिला अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *