रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
महोदय
आपके जनपद प्रयागराज के विकाश खण्ड कोरांव टाउन एरिया मेजा वाली रोड पर पूर्व की तरफ तरांव गांव के आवासीय घरों में सीवर का गन्दा बदबूदार पानी प्रवेश कर चुका है, जिससे पीने का भी साफ पानी नहीं मिल रहा है। बदबू और गंदगी से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। आशा अल्ट्रासाउंड से इंद्रप्रस्थ गेस्ट हाउस तक नाली पूरी तरह से बंद है। कृपया सीवर के गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था कराने की कृपा करें।