जिलाधिकारी की पहल से अमृता को मिला नया जीवन

 

जनपद मऊ में जिलाधिकारी द्वारा अमृता प्रजापति 6 वर्ष पुत्री मदन प्रजापति एवं अनिता प्रजापति , निवासी नसीराबाद कला, ब्लॉक रतनपुरा, जनपद मऊ का जन्मजात बहरापन (कॉक्लियर इंप्लांट) का बी एच यू , वाराणसी में निःशुल्क ऑपरेशन होने के बाद परिवारजनों से बच्ची की स्थिति के बारे में जानकारी ली।शनिवार को डिस्चार्ज होकर घर लौटने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में बच्ची एवं उसके परिजन से भेंट कर बच्ची के ऑपरेशन के संबंध में एवं उसके वर्तमान स्थिति के संबंध में हाल चाल की जानकारी ली गई।जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त जन्मजात बहरेपन की शिकार बच्ची का प्रत्येक दशा में उपचार सुनिश्चित हो सके उस हेतु कटिबद्ध रहे।कार्यक्रम के दौरान उत्साह वर्धन हेतु बच्ची को उपहार दिया गए। साथ ही स्पीच थेरेपी के सम्बन्ध में जानकारी देकर प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी महोदय मऊ के सौजन्य से सी एस आर फंड द्वारा बी एच यू, वाराणसी में इस बच्ची का निःशुल्क ऑपरेशन होने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है, ऑपरेशन हेतु जिलाधिकारी महोदय के प्रति परिवार के लोगों ने मिलकर धन्यवाद जताया। जिलाधिकारी महोदय के इस प्रयास से आम जनमानस में इस तरह के और बच्चों को उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इस हेतु जागरूकता का भी पुनर्वास होगा।इस अवसर पर नोडल अधिकारी RBSK डॉ बी के यादव, डी ई आई सी प्रबंधक RBSK अरविन्द वर्मा, डॉ एस के पाण्डेय एवं रतनपुरा आरबीएसके टीम ए के सदस्य डॉ लल्लन राय, डॉ शगुफ्ता जफर, एवं योगेंद्र जी द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी महोदय को बुके देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *