मोहम्मदाबाद गोहना तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हुआ शपथ ग्रहण

 

जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील में आज तहसील अधिवक्ता बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा घोसी के सांसद राजीव राय रहे । अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता हित में सांसद से पेयजल शौचालय आदि की मांग की जिसको सांसद द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। राजीव राय ने कहा स्वर्गीय कल्पना राय का नाम लेने से ही कोई विकास पुरुष नहीं बनता उनके जैसा काम करना पड़ता है । उनकी तरह हॉस्पिटल बनना पड़ता है, जिला बनाना पड़ता है, बड़े-बड़े ओबर ब्रिज बनाने पड़ते हैं। मात्र लाइट लगवा देने से कोई विकास पुरुष नहीं होता । आगे कहां की यह घोड़ी की जनता हमारे मालिक है हमारे द्वारा कैंप कार्यालय घोसी के मालिकों के लिए 24 घंटे खुला रहता है । उनकी समस्याओं को सुनना यथा संभव उनकी मदद करना यही हमारा कर्तव्य है और दिल्ली में भी एम्स में एक व्यक्ति को घोसी के मालिकों की इलाज के लिए लगा रखा है ताकि कोई भी वहां से इलाज कराने जाए और मायूस होकर न लौटे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष अली अकरम मोहम्मदाबाद गोहाना के विधायक राजेंद्र कुमार, अधिवक्ता महेंद्र राय महेश यादव ,नसरुद्दीन ,सनी श्रीवास्तव, रामाश्रय आदि अधिवक्ता गांव उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *