रिपोर्ट संदीप वर्मा
कौशांबी
सालों लंबे जमीनी संघर्ष के बाद बहुप्रतीक्षित शीतलाधाम कड़ा से सिराथू, उदहिन बुजुर्ग चौराहा, धाता होकर चित्रकूट धाम बांदा के लिए आज मंगलवार 18 मार्च को उदहिन चौराहा पर सुबह 8 बजे विधि विधान से पूजन और ड्राइवर कंडक्टर को माल्यार्पण एवं लोगों को लड्डू खिलाकर नई रोडवेज बस को राजापुर, कर्वी, चित्रकूट, बांदा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह नई रोडवेज बस सुबह 8 बजे उदहिन बुजुर्ग से होकर चिटकूट, बांदा हेतु रवाना होगी और शाम 5 बजे पुन: उदहिन बुजुर्ग वापस आयेगी।
मेरे द्वारा इस नई रोडवेज बस के चालू कराए जाने हेतु सालों से लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन घेराव और परिवहन निगम एवं जिला प्रशासन कौशांबी को समय समय पर लिखित मांगपत्र दिया जाता रहा है।
इस नई रोडवेज बस के चलने से क्षेत्रीय जनता को राजापुर, कामतानाथ स्वामी चित्रकूट और बांदा तक रोजाना आवागमन हेतु सुविधा होगी।
जनहित एवं विकास के लिए मेरा जमीनी संघर्ष जारी रहेगा।
आपका अपना साथी
अजय सोनी
जिला पंचायत सदस्य